Haryana

हिसार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने नशामुक्ति जागरुकता शिविर

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व अतिथि।

हिसार, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गांव ढंढूर के ग्राम सचिवालय विद्यालय में एक विशेष स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच सतपाल इल्ला, डीडीसी काउंसलर राजेश कुमार, डीडीसी काउंसलर श्रवण कुमार, एचआईवी काउंसलर सुदामा, डॉ. मोनिका, श्रीमती नीलम तथा डॉ. शालू बोरा (काउंसलर) की उपस्थिति में हुआ। यह शिविर एसडीएमज्योति मित्तल के मार्गदर्शन तथा डिप्टी सीएमओ डॉ. सुशील गर्ग के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीके अंजली बहन एवं बीके संतोष रही। बीके संतोष ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे राजयोग साधना के माध्यम से व्यक्ति नशे की बुरी आदतों से मुक्ति पाकर एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवन जी सकता है। बीके अंजली ने सभी को नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया तथा राजयोग ध्यान का व्यावहारिक अभ्यास कराते हुए इसके लाभों का सहज अनुभव कराया। शिविर के दौरान एचआईवी स्क्रीनिंग भी करवाई गई, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरपंच सतपाल इल्ला ने भी ग्रामीणों को नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गांव ढंढूर के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक बताया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top