नारनौल, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नारनौल में चार पुलिसकर्मियों पर एक होटल के कुक को चौकी में बंद कर टॉर्चर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीएसपी को इसकी जांच सौंपी है।
पुलिस को दी शिकायत में होटल के कुक विक्रम बहादुर भंडारी ने बताया कि रविवार की रात वह काम निपटा कर होटल के कमरे में सो रहा था। देर रात उसके दरवाजे को किसी ने बाहर से खटखटाया। वह बाहर आया तो तीन पुलिस वाले थे। तीनों ने उससे पूछा कि अगले कमरे में कौन है, उसने बताया कि मालिक का कमरा है, जो बंद है। इस पर वे उसे गाड़ी में बैठा कर महावीर चौकी ले गए।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी उसे लाठियों से पीटते रहे। इस दौरान सादे कपड़ों में पहुंचे एक व्यक्ति ने भी उसे पीटा। बाद में पता चला कि यह भी पुलिस वाला ही है। हालत बिगड़ी तो एक घंटे बाद वापस छोड़ गए विक्रम बहादुर भंडारी के मुताबिक करीब एक घंटे तक उसके साथ मारपीट की गई। उसके सारे शरीर पर लाठियों और जूतों से मारने के निशान बन गए। उसका मोबाइल और उसमें रखे 10 हजार रुपए भी नहीं दिए। यह 10 हजार रुपए होटल मालिक ने मेहनताना के रूप में उसे दिए थे।
विक्रम बहादुर भंडारी के मुताबिक अगले दिन वह और उसका मालिक नारनौल थाने पहुंचे और महावीर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की शिकायत की। फुटेज पुलिस थाना प्रभारी को सौंपा। साथ ही शरीर पर लगे चोटों के निशान भी दिखाए। थाना प्रभारी ने इस मामले से पुलिस अधीक्षक पूजा वरिष्ठ को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि होटल में बैठाकर शराब पिलाने की सूचना पर पुलिसकर्मी वहां गए थे। शक के आधार पर कुक को उठा लाए। फिलहाल, एसपी के आदेश पर चार पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें एएसआई देवेंद्र सिंह, दो होमगार्ड और चौकी का हवलदार शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
