-युवती के माता-पिता के बैंक खाते भी ठगों ने किए खाली
गुरुग्राम, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां एक युवती को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 8.83 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने युवती को वाट्सऐप गु्रप व वेबसाइट के माध्यम से बड़ा मुनाफा होने का प्रलोभन दिया। ठगों ने युवती के माता-पिता के बैंक खाते भी खाली कर डाले। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि ठगी की शिकायत पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-31 की रहने वाली आशिमा गर्ग एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। इसी साल फरवरी में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर उसने क्लिक किया तो उसे एक वाट्सऐप गु्रप में जोड़ा गया। उस गु्रप में 145 सदस्य पहले से जुड़े थे। ग्रुप में रोजाना स्टॉक ट्रेडिंग और ब्लॉक ट्रेडिंग के माध्यम से भारी मुनाफा कमाने की बातें कही जा रही थी। युवती ने शिकायत देकर कहा कि ठगों ने एक लिंक से उसे एडवांस ब्रोकर अकाउंट खोलने को कहा। आशिमा ने इस लिंक के माध्यम से अकाउंट बनाया और ट्रेडिंग शुरू की। उसे इस काम पर विश्वास तब हुआ, जब अन्य सदस्य मुनाफा होने के मैसेज वाले स्क्रीन शॉट डालते थे। 24 मार्च 2025 को उन्होंने आईडीएफसी बैंक के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। ठगों ने कहा कि यह खाता भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मान्यता प्राप्त है और जमा राशि तुरंत उनके ब्रोकर अकाउंट में दिखेगी। आशिमा के खाते में राशि जमा दिख रही थी। पोर्टल पर प्रॉफिट भी नजर आ रहा था। 24 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच ठगों ने आशिमा के बैंक खाते से 8.83 लाख रुपये बारी-बारी ट्रांसफर किए।
आशिमा ने कहा कि जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो ठगों ने उनसे उनके माता-पिता और उसके पति के खातों से भी पैसे ट्रांसफर करवाए। जब आशिमा ने पोर्टल से पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने और पैसे जमा करने की बात कही। इस दौरान उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई है। आशिमा ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
(Udaipur Kiran)
