RAJASTHAN

ठाकुर जी को भेंट की पतंग व डोर : अनेक मंदिरों को पतंगों से सजाया

ठाकुर जी को भेंट की पतंग व डोर : अनेक मंदिरों को पतंगों से सजाया

बीकानेर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर के अनेक मंदिरों को पतंगों से सजाया गया। यह पतंगे दूर से ही आकर्षण का केंद्र रही। नगर स्थापना दिवस के मौके पर मंदिरों में ठाकुर जी को पतंग व डोर भेंट करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा को निभाते हुए शहर वासी अनेक मंदिरों में आज सुबह प्रसाद के साथ-साथ पतंग व डोर लेकर मंदिरों में पहुंचे और ठाकुर जी को अर्पित किए।

नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर, गढ़ गणेश मन्दिर, जूनागढ़ वाले गणेश जी का मंदिर, बड़े गोपाल जी का मंदिर, रघुनाथ जी का मंदिर सहित शहर के अनेक मंदिरों को पतंगों से सजाया गया था। मंदिरो में आज पतंग की झांकी के दर्शन हुए।

भोर होते ही शुरू हो गई पतंगबाजी, बुधवार काे भी रहेगी

बीकानेर नगर स्थापना के 538 वें वर्ष पर शहर भर में पतंग बाजी हुई। भोर होते ही लोग सपरिवार छत्तों पर चढ़ गए और लोगों ने जमकर पतंग बाजी की। इस कारण शहर के बाजार भी सुन रहे। बीकानेर में नगर स्थापना दिवस पर आखाबीज व आखातीज पर दो दिवसीय पतंगबाजी का माहौल रहता है। यहां पर बड़ी संख्या में पतंग व मांझे की अनेक सैकड़ो अस्थाई दुकानें भी खुली हुई है। पिछले दो दिनों से लोग पतंगे खरीद रहे थे। मंगलवार को भोर होते ही लोग मांझा व पतंगे लेकर अपने मकान की छत्तों पर चढ़ गए और उन्होंने जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। अब अक्षय तृतीया यानी आखातीज पर बुधवार को भी पूरे दिन शहर में जमकर पतंग बाजी होगी। शाम को लोग आतिशबाजी करके भी बीकानेर का हैप्पी बर्थडे मनाएंगे। उधर घरों में दो दिनों तक गेहूं व बाजरे का खिचड़ा भी बनेगा। यह पारंपरिक भोजन सिर्फ दो दिन ही बनता है इसलिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top