Uttar Pradesh

सालियों के मजाक से भड़का युवक, कटा प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर भी रह गए हैरान

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सालियों का मजाक इतनी भारी पड़ा कि ससुराल से लौटते वक्त युवक अस्पताल जा पहुंचा और वो भी ऐसी हालत में कि डॉक्टर भी दंग रह गए। मंगलवार सुबह एक युवक को गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया। युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था, जिसे देख चिकित्सक भी हैरान रह गए। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।

घायल युवक की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के धुवास गांव निवासी के रूप में हुई है। वह संतनगर थाना अंतर्गत कमलापुर गांव स्थित अपने ससुराल गया था। युवक ने बताया कि ससुराल में सालियों के मजाक से आहत होकर वह भोर में ही बाइक से निकल गया। रास्ते में कथित रूप से हुए एक्सीडेंट में उसका प्राइवेट पार्ट कट गया।

सीएमओ सीएल वर्मा ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। युवक की चोटें संदेहास्पद हैं, इसलिए पुलिस को सूचना दी गई है। मड़िहान पुलिस के अनुसार, युवक के बयान विरोधाभासी हैं। फिलहाल घटना की गहराई से जांच की जा रही है। चिकित्सकीय रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top