Jharkhand

पुलिस ने 70 जोड़ी बैल को किया जब्त

पुलिस द्वारा बरामद बैलें

सरायकेला, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है।। एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 70 जोड़ी बैल को बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर जंगली क्षेत्र का सहारा लेकर लगातार पश्चिमी सिंहभूम जिला से होते हुए बंगाल की ओर अक्सर मवेशी लेकर आते-जाते हैं। इसकी शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। उंक्त टीम ने इन बैलों को तरम्बा के जंगलों से जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इन्हें सियाडीह-तरम्बा क्षेत्र से बरामद किया गया है। इस रास्ते इन बैलों को राडग़ांव होते हुए बंगाल में प्रवेश कराया जाता है।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष कुचाई थाना पुलिस ने करीब 40 जोड़ी बैलों को इन्ही इलाकों से जब्त किया था। अब एकबार फिर से इतने बड़े पैमाने पर मवेशियों की बरामद की गई। इससे साफ हो जाता है कि पशु तस्कर इन इलाकों में सक्रिय हैं जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका भी संदिग्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhay  Ranjan

Most Popular

To Top