
-मॉनसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें संबंधित विभाग
-राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात में सुगम रहनी चाहिए यातायात व्यवस्था
गुरुग्राम, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में जलभराव से आमजन को राहत देने के लिए नगर निगम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए प्रबंधों का डीसी अजय कुमार ने फिल्ड में जाकर जायजा लिया। मंगलवार को स्वयं फील्ड में उतरे और जलभराव वाले क्रिटिकल प्वाइंट्स का दौरा किया। जलनिकासी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलनिकासी से जुड़े विभाग नगर निगम गुरुग्राम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारी भी साथ रहे।
डीसी अजय कुमार ने निरीक्षण दौरे में एंबिएंस मॉल, शंकर चौक, सिकंदरपुर, शिव नादर स्कूल, एआईटी चौक, सेक्टर 52, 56, 46, 47, 57, सुशांत लोक, आर्टेमिस रोड तथा मेफील्ड गार्डन का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जिन स्थानों पर पिछले मॉनसून में ज्यादा जलभराव हुआ था। वहां इस बार मॉनसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को अंडरपास में एंट्री से पहले टेबल टॉप ब्रेकर का निर्माण करने के साथ-साथ यहां अधिक क्षमता वाले वॉटर पंम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे बने सभी कलवर्ट व साथ लगती ड्रेन की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात का पानी मुख्य ड्रेन में आसानी से चला जाए। इसके साथ ही एनएचएआई केे अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों में आवश्यकतानुसार सुधार करने की हिदायत दी गई।
डीसी ने कहा कि वे जल्द ही नरसिंहपुर, हीरो होंडा चौक का दौरा कर वहां किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान यह विषय भी आया कि नगर निगम के विभिन्न सेक्टरों में ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की उचित सफाई ना होने के चलते बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर जलभराव की समस्या उत्पन्न करता है। निरीक्षण दौरे में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने डीसी को एंबियंस मॉल के सामने उद्योग विहार के साथ लगती हरियाणा पर्यटन विभाग से संबंधित क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुछ चिन्हित स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट की अवैध तरीके से डंपिंग की जा रही है। जिससे इस स्थान पर प्राकर्तिक वाटर बॉडी प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जीएमडीए द्वारा मशीनों के द्वारा इस स्थान पर तालाब क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे उद्योग विहार, सूर्या विहार तथा ढूंडाहेड़ा गांव का पानी यहां डाइवर्ट किया जा सकेगा।
(Udaipur Kiran)
