Haryana

फरीदाबाद : सरकार के दिशा-निर्देशों पालन करते हुए सुनिश्चित करें सुविधा : डॉ. सविता यादव

उपनिदेशक मलेरिया डा. सविता यादव नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए

उपनिदेशक (मलेरिया) डॉ. सविता यादव ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय हरियाणा की उपनिदेशक (मलेरिया) डॉ. सविता यादव ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उपनिदेशक ने कहा कि जनहित में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। अधिकारी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों को सुविधा देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन फरीदाबाद डॉ. जयंत आहूजा, कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल फरीदाबाद डॉ. विकास गोयल, उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. राम भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दुर्घटना और आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण कर स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर बढ़ाने के अलावा पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिले में ज्यादातर स्वासथ्य सेवाएं मिले ताकि रेफरल केस कम हो सकें। प्रसव मामलों की रिपोर्ट को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे स्त्री रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्ति करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने मरीजों से बात कर सीधे फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर विभाग सख्ती से काम लेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उपनिदेशक डॉ. सविता यादव ने उप सिविल सर्जनों के साथ बैठक कर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसमें एनएचएम/डीआईओ के तहत जारी कार्यक्रम के अलावा गर्भवती महिलाओं/नवजात शिशुओं के टीकाकरण में उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। बैठक में क्षय रोग(टीबी) कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। उप सिविल सर्जन डॉ हरजिंदर ने बताया कि टीबी के उच्च स्तर की जांच के लिए एक और 90 दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया गया है तथा तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुसार घर-घर अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. यादव ने लिंगानुपात पर बात करते हुए नोडल अधिकारी पीएनडीटी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिले में किसी भी तरह से लिंग निर्धारण की अनुमति नहीं होनी चाहिए। साथ ही एमटीपी कार्यक्रम के प्रभारी को सभी एमटीपी केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा ऐसे केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जो सरकार के नियमों का पालन नहीं करते।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top