
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की किसान नेता के बयान की कड़ी निंदा
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू (जैजू)ठाकुर ने किसान नेता नरेश टिकैत के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘भारत सरकार को सिंधु जल संधि को रद्द नहीं करना चाहिए था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का किसान एक है’। ठाकुर ने कहा कि नरेश टिकैत का यह बयान पूरी तरह से गलत है, उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मंगलवार को यहां जारी प्रेस बयान में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू (जैजू)ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दाेष लोगों की हत्या के बाद जब पूरा देश एकजुट है, कुछ तथाकथित किसान नेता राष्ट्र विरोधी बयान देकर देश के जख्मों पर नमक छिडक़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नरेश टिकैत से पूछना चाहते हैं जो देश हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या करवा रहा है, उसके हुक्का-पानी को बंद क्यों न किया जाए? बार-बार भारत की पीठ में छुरा घोंपने वाले पाकिस्तान के प्रति प्रेम का आखिर क्या औचित्य है? यदि पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है, तो नरेश टिकैत को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। राजू ठाकुर ने कहा कि नरेश टिकैत का यह बयान शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है। उन्हें देश की जनता और किसानों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा किसान मोर्चा पूरे देश की जनता की ओर से मांग करता है कि ऐसे तथाकथित किसान नेता नरेश टिकैत को देश और किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही, समाज और किसानों को चाहिए कि ऐसे राष्ट्रविरोधी बहरूपियों का सामाजिक बहिष्कार करें और उनका हुक्का-पानी बंद कर दें।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
