Maharashtra

नाला निर्माण बिल मंजूरी हेतू अभियंता ने ली सवा दो लाख की रिश्वत

मुंबई,29 अप्रैल ( हि,. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त परिसर में भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पंचायत समिति भिवंडी में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के शाखा अभियंता वर्ग तीन के 56वर्षीय प्रमोद यादवराव जुमले को ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक शाखा ने कल 28अप्रैल को शाम लगभग साढ़े सात बजे शिकायतकर्ता से दो लाख 20हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इसके बाद भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में रात 9.49को रिश्वत लेने पर ठाणे ब्यूरो ने मामला दर्ज कराया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज बताया गया है कि भिवंडी पंचायत समिति में शिकायतकर्ता ने क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कार्य कराया था।इसके अलावा पहले भी उन्होंने तीन निर्माण कार्य किए थे।लेकिन नाला निर्माण कार्य बिल की मंजूरी हेतू वर्ग तीन के शाखा अभियंता प्रमोद यादवराव जुमले ने उनसे दो लाख चालीस हजार रुपए रिश्वत के रूप मे मांगे थे। शिकायतकर्ता ने इसके बारे में 15अप्रैल को ठाणे ब्यूरो को सूचना दी थी।इसी बीच आपसी बातचीत के बाद पंचायत समिति भिवंडी के शाखा अभियंता वर्ग तीन के प्रमोद यादवराव जुमले ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह सिर्फ दो लाख बीस हजार रुपए का ही इंतजाम करें।इसके बाद तय समय पर कल 28अप्रैल को रात 7 बजकर 34 मिनट पर जब भिवंडी पंचायत समिति के शाखा अभियंता वर्ग तीन के प्रमोद यादवराव जुमले शिकायतकर्ता से दो लाख 20हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे ,ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा नियोजित रूप से गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई ।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top