HEADLINES

कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा का पलटवार, पोस्ट को बताया मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश

भाजपा नेता अमित मालवीय मीडिया से बात करते हुए

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस की पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय का पलटवार किया है।

मंगलवार को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस ने सर तन से जुदा की छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है; यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ़ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है। इसके विपरीत, कहावत के अनुसार अगर किसी की गर्दन कटी है, तो वह कांग्रेस है – जो अब बिना सिर के हाइड्रा में सिमट गई है, जो बिना दिशा के लड़खड़ा रही है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा- जिम्मेदारी के समय गायब। कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट करने की कोशिश की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top