Uttar Pradesh

हैदर कैनाल से एकेटीयू तक स्वच्छता का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

बहते नाला की स्वच्छता पर जोर देते हुए नगर आयुक्त गौरव (फोटो)

लखनऊ, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को हैदर कैनाल (नदी) से अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) तक स्वचछता का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नदी के रूप में बहने वाली हैदर कैनाल की धारा में बहते नालों के गंदे पानी को ओवरफ्लो होने से रोकने एवं खुले नाले के दुर्गंध से लोगों को बचाने के लिए स्वच्छता कर्मियों को निर्देशित किया।

नगर आयुक्त गौरव ने कहा कि शहर में स्वच्छता की स्थिति तो ठीक है लेकिन हैदर कैनाल के आसपास के लोगों को दुर्गंध से बचाने के लिए आवश्यक उपायों पर विचार किया जा रहा है। आगामी मानसून को देखते हुए नगर निगम अपनी तैयारियां कर रहा है। नगर निगम के कर्मचारियों के सक्रिय प्रयास से निश्चित ही हमारा लखनऊ स्वच्छता और विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नगर निगम ने शहर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता दिखायी है। सभी नागरिकों का भी कर्तव्य हैं कि स्वच्छता कार्य में अपना योगदान दें और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top