
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सोमवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित 12वीं सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में शिरकत की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आचार्य ने इस चैंपियनशिप को मात्र एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा, अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण का शक्तिशाली प्रदर्शन करार दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और प्रतिस्पर्धी भावना की सराहना की।
राज्यपाल ने खेलों के व्यापक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रग्बी जैसे खेल रणनीतिक सोच, टीम समन्वय और सहनशीलता जैसी गुणों को विकसित करते हैं, जो न केवल खेल बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी आवश्यक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण को भी दोहराया जिसमें खेलों को मजबूत और ऊर्जावान राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण साधन बताया गया है।
उन्होंने असम सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की सक्रिय पहल की भी सराहना की। खेल महारण कार्यक्रम, ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, नए स्टेडियमों का निर्माण और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ये प्रयास राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमकने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
राज्यपाल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे जीत और हार दोनों को सीखने के अवसर के रूप में लें और जीवन में सफलता के लिए प्रेरणा प्राप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने रग्बी इंडिया और असम रग्बी संघ की चैंपियनशिप के सफल आयोजन तथा खेल भावना को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम बंगाल विजेता रहा।
समारोह में गौहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी, पश्चिम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, पुलिस आयुक्त डॉ. पार्थ सारथी महंत, रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव कौशर हिलाली, रग्बी इंडिया के सीईओ अंकुश अरोड़ा, असम रग्बी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विपुलानंद पाठक, खेल विभाग के अधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
