
मीरजापुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कछवां थाना क्षेत्र के लक्षीरामपुर गांव निवासी युवक का शव सोमवार शाम मेड़िया चुनार पक्का पुल के पास गंगा नदी में उतराया हुआ मिला। मृतक की पहचान लक्षीरामपुर निवासी राजकुमार राजभर के 18 वर्षीय पुत्र विशाल राजभर के रूप में हुई है।
स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में शव को उतराते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन के अनुसार विशाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई विकास ने बताया कि विशाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वाराणसी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि सोमवार दोपहर युवक की बाइक पक्का पुल पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। देर शाम उसका शव गंगा नदी में उतराया हुआ पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
