Uttar Pradesh

अब मुरादाबाद की तहसील कांठ से बरेली के लिए भी मिलेगी रोडवेज बस सेवा

आगामी कुंभ मेले के लिए रोडवेज प्रबंधन ने मांगीं 200 नई बसें

मुरादाबाद, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।‌ परिवहन निगम द्वारा एक महीने पहले कांठ से दिल्ली के लिए शुरू की गई रोडवेज बस सेवा घाटे में चल रही है। इससे उबरने के लिए दिल्ली से वापसी पर बस को बरेली तक चलाने का निर्णय लिया गया है। एआरएम राजवती ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुरादाबाद जिले की कांठ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कमाल अख्तर की मांग पर करीब एक माह पहले परिवहन निगम ने कांठ से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की है। यह बस सुबह 5:30 बजे से कांठ से दिल्ली के लिए रवाना होती है। दिल्ली से वापस 10:30 बजे कांठ के लिए वापसी करती है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त सवारी न मिलने से घाटा हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top