Madhya Pradesh

जबलपुर : भाजपा नेता की पिटाई के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

भाजपा नेता की पिटाई के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

जबलपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री पवन शर्मा और मीडिया प्रभारी समर्थ केशरी के साथ बीते दिनों पुलिस कर्मियों ने जमकर मारपीट की थी, जिससे नेताओं को भारी चोट आई थी। जिसको लेकर भाजपा नेता कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस घटना को पुलिस ने अपने सिरे से नकार दिया था। पुलिस का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। परंतु घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं सत्यता सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने दो पुलिस कर्मियों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया। भारतीय जनता एवं मोर्चा के नेता पवन शर्मा का कहना है एसपी ने भले ही मारपीट के मामले में जयशंकर और अजय बघेल को निलंबित कर दिया हो, पर वे इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। पवन शर्मा का कहना है कि इस घटनाक्रम के लिए थाना प्रभारी भी उतने ही जिम्मेदार हैं। थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग यथावत है।

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री पवन शर्मा और मीडिया प्रभारी समर्थ केशरी को पुलिस ने रोका, जहां चालान को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान और आरक्षक अजय बघेल की युवा मोर्चा के नेताओं से बहस होने लगी। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने पवन और समर्थ को थाने के अंदर ले जाकर, टीआई की मौजूदगी और साथ में डंडे से पवन को तब तक पीटा जब तक कि उसका हाथ नहीं टूट गया। भाजपा नेताओं की चोट और पिटाई के निशान का वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। पुलिस की अमानवियता को देखकर शहर में पुलिस की कार्यशैली की चर्चा होने लगी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top