



दमोह, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाल संरक्षण आयोग के दो सदस्यों की टीम ने सोमवार को दमोह जिले ग्राम टोरी में कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में औचक निरीक्षण के दौरान अनेक अनिमिततायें देखने को मिलीं। यहां कुछ साहित्य अन्य धर्म से संबध रखने वाले भी टीम को मिले।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डा.निवेदिता शर्मा एवं ओंकार सिंह ने अचानक छापामार कार्यवाही कस्तुरबा गांधी छात्रावास एवं समीप के शासकीय विघालय में करते हुये संबधित विभाग पर प्रश्न उठाये उनका कहना है कि यह शिक्षा विभाग एवं संबधित विभाग को देखना चाहिये कि छात्रावास एवं विद्यालय में किस प्रकार की गतिविधियां संचालित हो रहीं है।
विदित हो कि उक्त छात्रावास के संबध में आयोग को अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी इसी की जांच के लिये यह दो सदस्य डा निवेदिता शर्मा एवं ओेंकार सिंह पहुंचे हुये थे। जहां निरीक्षण के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका नहीं मिली जबकि छात्रावास में पदस्थ एक भृत्य चौकीदार एक सनातन के विरोध एवं अन्य धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताने वाले साहित्य का अध्यन करते पाया गया। यहां पर गंदगी और बदबू का माहौल देखा तो मीनू के अनुसार छात्राओं को भोजन नहीं मिलने की बात छात्राओं ने बतायी। छात्रावास में दैनिक उपयोग में आने वाले एवं खाने का सामान भारी मात्रा में विक्रय के लिये पाया गया जिसमें अधिकांश एक्सपायर डेट का था।
चौकीदार के अनुसार यह सामान अधीक्षिका के लिये बिक्री लिये उपलब्ध कराती हैं। चौकीदार ने धर्म विशेष का साहित्य पढकर भी सुनाया। समीप के शासकीय विघालय में जब आयोग के सदस्य पहंुचे तो वहां पर प्रयोग शाला कबाड के रूप में देखी गयी एवं गंदगी एवं भारी धूल होने पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करायी। टीम के सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा ने बताया कि अनेक प्रकार की अनियमिताएं छात्रावास में मिली है मीनू के अनुसार छात्राओं को भोजन न मिलाना तथा साफ सफाई ना होना यहां पाया गया।
उन्होंने बताया कि यहां पर छात्राओं के अनुसार भगवान का पूजन नहीं करने दिया जाता यहां पर कुछ साहित्य मिले हैं जिससे प्रारंभिक की दृष्टि में यह सिद्ध होता है कि यहां धर्म परिवर्तन का कार्य भी चल रहा है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी आपत्तिजनक स्थिति में यहां पर पाया गया है उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है शिक्षा विभाग तथा संबंधित विभाग के द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं देने पर यह सब कुछ हो रहा है आयोग अपनी रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत करेगा। बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने बताया छात्रावास की अनेक शिकायत में प्राप्त हो रही थी यहां पर एक दुकान भी संचालित मिली है जिसमें अनेक एक्सपायरी डेट के समान बिक्री के लिए रखे गए थे। छात्रावास की चपरासी के अनुसार यह सामग्री छात्रावास अधीक्षक की है जो सामग्री का विक्रय भी करवाती है। बाल संरक्षण आयोग की टीम की अचानक छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा देखा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
