Jharkhand

हेमंत सरकार की तुष्टीकरण नीति से संताल परगना में आदिवासी अस्तित्व खतरे में : बाबूलाल

फाइल फोटो बाबूलाल मरांडी

रांची, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने सोमवार को कहा कि ख़बरों से पता चला है कि मुंबई में कल 13 संदिग्ध बंग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है जिन सब का आधार कार्ड झारखंड अन्तर्गत साहिबगंज जिले के राधानगर इलाक़े से बना हुआ है। इनमें एक महिला और बारह पुरुषों का जन्म तिथि एक समान एक जनवरी ही अंकित है।

उन्होंने कहा कि साहिबगंज के एसपी ने आज पूछने पर बताया कि वहीं के डीसी ने कमेटी बनाकर इसके जांच का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश निकट होने के कारण साहिबगंज और पाकुड़ का इलाक़ा घुसपैठियों को लेकर सुर्खियों में है। वोट बैंक बनाने के लालच में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में बड़े पैमाने पर ऐसे बांग्लादेशियों को वहाँ घुसपैठ करा कर उनका आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाया जाता है। इस वजह से संतालपरगना में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है।

उन्होंने कहा कि कहा कि हेमंत सोरेन की मंशा इसी बात से समझी जा सकती है कि जब हाईकोर्ट ने घुसपैठ की जांच का आदेश दिया तो इस जांच को रोकवाने राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मांग करता हूं कि जांच के नाम पर मामले को दबाने या लीपापोती का काम नहीं करे। मुंबई में पकड़े गये लोगों का आधार कार्ड कब बना, किसने बनाया और बनवाया? उन सबों की पूरी जानकारी तुरंत सामने लायें और कड़ी कार्रवाई करें। साहिबगंज जिला प्रशासन वस्तुस्थिति से उन्हें भी अवगत कराए।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top