West Bengal

भंवरलाल मल्लावत सेवा केन्द्र का रजत जयंती कार्यक्रम 30 को

भंवर लाल मल्लावत

25 वर्षों से निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा कार्य में जुटी है संस्था

कोलकाता, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भंवर लाल मल्लावत सेवा केन्द्र (अन्तर्गत सेवा भारती) द्वारा रोगियों की निःशुल्क सेवा अभियान के 25 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में संस्था के 26वें स्थापना दिवस पर आगामी 30 अप्रैल को संस्था के कार्यालय में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सेवा के पर्याय कर्मयोगी भंवर लाल मल्लावत का अल्पायु में ही स्वर्गवास हो गया था। उनकी पावन स्मृति में चलने वाले इस सेवा केन्द्र में सू-जोक, क्युप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर पद्धति द्वारा रोगियों का निःशुल्क इलाज विगत 25 वर्षों से किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top