HEADLINES

धर्मेंद्र प्रधान ने ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ पुस्तक का विमोचन किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी’ पुस्तक का विमोचन करते हुए

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और लेखक सज्जन यादव की पुस्तक ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता के लिए अभ्यर्थियों के अथक परिश्रम, पुरुषार्थ और संकल्पशक्ति को दर्शाती यह पुस्तक, सिविल सेवा की आकांक्षा रखने वाले अनगिनत युवाओं के लिए एक प्रेरणा–स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए निश्चित एक उपयोगी और प्रेरक संसाधन है।

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में अधिकारों के साथ दायित्वों का भी उतना ही महत्त्व है। बदलते समय के साथ हमारे दायित्वों और आकांक्षाओं का स्वरूप भी बदल रहा है। सरदार पटेल ने सिविल सेवा को भारत का स्टील फ्रेम कहा था। आज, तकनीक के विकास के साथ जब स्टील को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है, हमें भी समय के अनुरूप स्वयं को अपग्रेड करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित विकसित भारत 2047 के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हमे समय-उपयुक्त ढांचा बनाना होगा और सभी को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना होगा। जब हर नागरिक अपने दायित्वों का पालन करेगा, तभी 140 करोड़ देशवासियों के अधिकार सुरक्षित और सशक्त रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्केलिंग माउंट यूपीएससी पुस्तक युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियों का संकलन है, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top