Jharkhand

सुरेश चंद्र अग्रवाल बने मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष

मारवाडी सम्‍मेल के चुनाव परिणाम के बाद सदस्‍यों की फोटो

रांची, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में सुरेश चंद्र अग्रवाल विजयी हुये हैं। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव को लेकर सोमवार को रांची के महेश्वरी भवन में मतगणना हुई। मतगणना के बाद सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी बसंत कुमार मित्तल को 499 मतों से हरा दिया। सुरेश चंद्र अग्रवाल को 1851 मत मिले, जबकि बसंत कुमार मित्त्ल 1352 मत मिले।

उल्लेखनीय है कि का चुनाव सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष को लेकर पूरे राज्य में 13 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें कुछ कारणवश धनबाद जिला का चुनाव रद्द कर दिया गया था।

ढोल-ताशे के साथ विजयी जुलूस निकली

वहीं सुरेश चंद्र अग्रवाल के विजय घोषित होने पर सम्मेलन के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर सुरेश चंद्र अग्रवाल को सदस्योंं ने बुके देकर और माला पहनाकर बधाई दी।

साथ ही ढोल-ताशे के साथ विजयी जुलूस निकाली गई। मौके पर सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस जीत को सदस्यों की जीत बताते हुए कहा कि सबों के सहयोग से मारवाड़ी सम्मेलन को और अधिक मजबूत और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बसंत कुमार मित्तल, मुख्य चुनाव अधिकारी विनय सरावगी, सह चुनाव अधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप जैन बाकलीवाल, अशोक पुरोहित के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे राज्य में सम्मेलन के मतदाताओं की संख्या 5106 है। इसमें 3269 मतदाताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, पवन शर्मा और मनोज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top