
शिमला, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चौपाल उपमंडल के तहत कुपवी क्षेत्र में आयोजित विशु मेले के दौरान पुलिस कांस्टेबल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार कांस्टेबल दिनेश रविवार को मेले के दौरान गश्त पर थे जब उन्होंने कुछ लोगों को जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा।
कांस्टेबल दिनेश द्वारा टोके जाने पर 3-4 अन्य लोगों ने न केवल बदसलूकी की, बल्कि हाथापाई भी शुरू कर दी। इस दौरान कांस्टेबल की वर्दी के दो बटन भी फट गए। दिनेश ने तत्काल एक हमलावर को पकड़कर मौके पर मौजूद सम्बंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी के हवाले कर दिया। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आरोपित को अपने वाहन में बैठाकर थाना लाने की कार्रवाई शुरू की।
हालांकि जब पुलिस वाहन आरोपी को लेकर थाना पहुंचने ही वाला था तभी रास्ते में भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच काकू नाम के व्यक्ति ने जिसके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में स्थानीय हथियार श्डांगराश् था ने पुलिस वाहन को रोक दिया। आरोप है कि काकू ने जबरन पुलिस के वाहन की चाबी छीन ली और भीड़ की मदद से कांस्टेबल दिनेश पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस वाहन से अपने साथ ले गए।
कुपवी पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 126(2), 121(1), 191(2), 191(3) व 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
