Haryana

तालाब में नहाने उतरे राजस्थान के युवक की नारनौल में मौत

नारनाैल, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नारनौल में राजस्थान के एक युवक की सोमवार को जोहड़ (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। युवक धरसूं गांव के तालाब में नहाने के लिए उतरा था। मृतक की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के बर्डोद निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ मोनू (20) के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जोहड़ से निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के बर्डोद निवासी 20 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उर्फ मोनू अपने किसी परिचित के साथ गांव धरसूं में निर्माणाधीन मकान में शटरिंग लगाने के लिए आया हुआ था। यहां पर शटरिंग लगाने के काम के दौरान ही उनको गर्मी लगी। जिसके बाद वह नहाने के लिए गांव में एक जोहड़ में चला गया। यहां पर नहाते समय वह डूब गया। डूबने की सूचना उसके साथ वालों को लगी तो उन्होंने ग्रामीणों से उसको निकालने के लिए बोला। मगर जब तक ग्रामीण निकालते, उसकी डूबने से मौत हो गई। इसके बाद साथ आए लोगों ने परिजनों को बुलाया। पुलिस ने मृतक के भाई जले सिंह के बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top