Haryana

सोनीपत पुलिस ने दंगों से निपटने को किया अभ्यास

सोनीपत: विषम  परिस्थितियों में अराजक तत्वों से निपटने के लिए किए गए अभ्यास

सोनीपत, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड का आयोजन किया

गया, जिसमें जिला पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस

उपायुक्त क्राइम सोनीपत नरेन्द्र कादियान ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस की तैयारियों

का गहन जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान दंगा रोधक दस्ते द्वारा विषम परिस्थितियों में

अराजक तत्वों से निपटने के लिए किए गए अभ्यास को देखा गया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस

कर्मियों ने एंटी रायट ड्रिल और दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का अभ्यास किया। अभ्यास

के दौरान सभी को बलवा नियंत्रण से जुड़ी टैक्टिक्स और विधिक प्रावधानों की जानकारी

दी गई। शस्त्र प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विशेष बल दिया गया। पुलिस

उपायुक्त ने उपकरणों के संचालन का स्वयं परीक्षण कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों

को दिशा-निर्देश दिए कि वे ड्यूटी के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से सदैव सतर्क रहें।

उन्होंने बल पर जोर दिया कि दंगा नियंत्रण उपकरण सक्रिय दशा में सदैव साथ रखें ताकि

किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इस अवसर पर निरीक्षक, थानाध्यक्ष,

अन्य अधिकारी-कर्मचारी और महिला पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में

नरेन्द्र कादियान ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालयों और कोठों का निरीक्षण कर सभी को कर्तव्यपरायणता

और सतर्कता के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top