Haryana

पलवल : प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से करवाए जा रहे विकास कार्य : खेल मंत्री

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री खेल गौतम संबोधित करते हुए

पलवल, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल तथा कानून एवं विधायी कार्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। सोमवार को पलवल में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि जिला पलवल के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले और कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे। पलवल जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, परिवहन तथा अन्य क्षेत्रों में पूरी तरह से विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्यों को निरंतर गति दी जाएगी ताकि लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।

इस अवसर पर मंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल अपना भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि अपने परिवार, गांव और जिले का नाम भी रोशन कर सकते हैं। उन्होंने जिले के युवाओं का आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अनुशासन के साथ अपनी मंजिल हासिल करें। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है और भविष्य में भी युवाओं के लिए नए अवसर सृजित किए जाएंगे। सरकार का संकल्प है कि हरियाणा को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाए।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top