
मुरादाबाद, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट मुरादाबाद के तत्वावधान में होटल ग्रैंड साईं बुध बाजार में सोमवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 50 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ शिवसेना नेता राजेश दुबे ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता एक बहुत गंभीर मुद्दा है और इसे महत्व दिया जाना चाहिए। पत्रकार चुनौतियों का सामना करके जनता तक सच्चाई पहुंचाते हैं।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मीडिया के अधिकारों के लिए लोकतंत्र का निर्माण किया गया है जो मूल्यों को फिर से निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके बाद शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र तोमर, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के अध्यक्ष एचपी शर्मा, महामंत्री कुमार देव, वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार व स्वतंत्र पत्रकार डा. मनोज रस्तोगी, शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीराम शर्मा एडवोकेट और शिवसेना सचिव मुदित उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। जिससे पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। समारोह मुदित उपाध्याय, शिब्बू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, भरत अरोड़ा, हर्ष सिंह, अंकुर टंडन, सुरेश सैनी, पंकज पाल, दीपक, साहिल वर्मा, विनोद सैनी, बब्लू, राजू, राजपाल सैनी, बंटी सौरभ आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
