
हिसार, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रेरणा क्लब ने आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटते मूल्यों पर आधारित चर्चा का आयोजन किया। इस दौरान प्रसिद्ध व्यवसायी दीपक गुप्ता व पुनीता गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। व्यवसायी दीपक गुप्ता ने स्टेनलेस स्टील पाइप निर्माण के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। इस अवसर पर रमा वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। चर्चा के दौरान सामाजिक व मानवतावादी मूल्यों को अपनाने का आह्वान भी किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि दीपक गुप्ता ने सोमवार को कहा कि इंसान को पहनावे से नहीं बल्कि विचारों से आधुनिक होना चाहिए। अध्यक्ष रमा वर्मा ने कहा कि हमें फेसबुक की अपेक्षा फेस-टू-फेस मिलना चाहिए ताकि विचारों के आदान-प्रदान के साथ-साथ हंसी-खुशी के वातावरण का लाभ भी मिल सके। इस अवसर पर इंदु ज्योति ने कहा कि परिवार को बांधकर रखने के लिए एक-दूसरे का सम्मान करना जरूरी है। कमला सैनी ने कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कविता शर्मा व कौशल मनोरंजक खेल की विजेता रही। चर्चा के दौरान अतिथियों एवं कृष्णा गुप्ता व आशा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगीता सिहाग, स्वाति ढींगड़ा, गगन रहेजा, इंदु ज्योति, सुमन मलिक, मंजू अनेजा, स्नेह एलावादी, नीलम जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
