
बीड़ बबरान धाम में संकीर्तन करके किया श्याम बाबा का गुणगानहवन व श्याम संकीर्तन की तैयारियां जोर-शोर से जारी : विनय शर्माहिसार, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में आयोजित किए गए संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के दरबार को सजाकर भव्य स्वरूप दिया गया। भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार में माथा टेककर अर्जी लगाई और मन्नत मांगी। इस अवसर पर निज पुजारी विनय शर्मा ने सभी भक्तों के कल्याण की कामना की।संकीर्तन के दौरान हिसार के भजन गायकों व भक्तों ने भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान श्याम बाबा की स्तुति करते हुए श्रद्धालु झूमने लगे। निज पुजारी विनय शर्मा ने सोमवार को बताया कि श्रद्धालुओं की बीड़ बबरान धाम के प्रति विशेष आस्था है। उन्होंने बताया कि श्रीश्याम भक्त श्यामलीन महंत महाराज पंडित रामगोपाल जी की 42वीं पुण्यतिथि पर 30 अप्रैल को बीड़ बबरान धाम में हवन व श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। हवन प्रात: 9.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हवन व श्याम संकीर्तन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को धाम में पधारने वाले श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के दरबार, वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
