Haryana

हिसार : सरकार को पहलगाम हमले का देना चाहिए करारा जवाब : राजेंद्र अग्रवाल

पहलगाम में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते अणुव्रत समिति के पदाधिकारी।

अणुव्रत समिति ने दी पहलगाम हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दीहिसार, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अणुव्रत समिति की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई व रोष प्रकट किया गया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने इस हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित था जिसने कायराना हरकत करके निर्दोष लोगों की हत्या की साजिश रची है। अणुव्रत पदाधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की कायर सेना आतंकवादियों को हथियार बनाकर निर्दोष लोगों की जान ले रही है क्योंकि भारत से सीधी टक्कर लेने की हिम्मत पाकिस्तान में नहीं है। हमले में केवल हिन्दू धर्म के लोगों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है और दर्शाता है कि हिन्दुओं के प्रति समुदाय विशेष में कितनी नफरत है। आतंकियों की इस हरकत से पूरे देश के लोगों में गुस्सा है। इन आतंकियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारना चाहिए और इसके साथ ही कश्मीर में इन्हें पनाह देने वालों गद्दारों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों में सरकार के प्रति जो विश्वास बना हुआ है उसे कायम रखना चाहिए और आतंक व आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देना चाहिए ताकि दोबारा से वह ऐसी नापाक हरकत न कर सके। पाकिस्तान के प्रति सरकार द्वारा उठाए गए कदम सही हैं लेकिन पाकिस्तान पर ऐसे प्रतिबंध पहले भी लग चुके हैं लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आता। आतंकवाद की नर्सरी पाकिस्तान को इस बार बड़ा और करारा जवाब दिया जाना जरूरी है इसके लिए सरकार को ठोस व कड़े कदम उठाने चाहिएं।इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद अग्रवाल के अलावा दर्शन लाल शर्मा, डॉ. सतेंद्र यादव, सुरेश जांगड़ा, विनोद जैन, जगदीश गर्ग, श्रवण गिरधर, अनिल गुप्ता, सुंदर सिंह, जोनू कुमार, डॉ. सतपाल, नत्थू राम जैन, डेविड विक्टर, जयभगवान लाडवाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top