
झज्जर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के गांव धारोली स्थित एक घर में आग लगने से दो सगी बहनें झुलस गई। जिनमें से छोटी बहन की मौत हो गई और बड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसको पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) रोहतक में भर्ती करवाया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अपनी मां का वर्षों पहले निधन हो जाने और पिता के लापता लापता हो जाने के बाद घर में दोनों बहने ही रहती थी।
घर में आग लगने की यह घटना गांव धारोली में रविवार को लगभग आधी रात के समय हुई। छोटी बहन हिमांशी उर्फ निधि की जलने से मौत हो गई और बड़ी बहन कोमल गंभीर रूप से झुलस गई। पीजीआई रोहतक में भर्ती कोमल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। फॉरेंसिक जाँच टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए। हिमांशी के शव का नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवतियों के चचेरे भाई पूरणमल के बहन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि हिमांशी और कोमल की मां की लगभग 20 वर्ष पहले मौत हो गई थी। अब से करीब 6 साल पहले पिता लापता हो गए। तभी से घर में दोनों बहने ही रहती थी। हिमांशी एमकॉम तक पढ़ाई पूरी करके फिलहाल नौकरी की तलाश में थी। जबकि बड़ी बहन कोमल दसवीं पास है। पूरणमल ने बताया कि कोमल का विवाह 10 वर्ष पहले रेवाड़ी जिला के गांव बुडकावास निवासी तेज सिंह के साथ हुआ था। वह एक बेटे की मां बनी जो फिलहाल लगभग सात साल है का है।पूरणमल में बताया कि उन्हें घर में आग लगने की जानकारी रविवार रात करीब डेढ बजे मिली। वह भाग कर पहुंचे तो कोमल घर के बाहर झुलसी हुई हालत में बैठी थी और हिमांशी उर्फ निधि की जलने से मृत्यु हो चुकी थी। उसका सारा शरीर झुलसा हुआ था। घटना में कोमल का लगभग 60 प्रतिशत शरीर झुलस गया। चारपाई की सारी रसिया भी जल चुकी थी। घटनास्थल की स्थिति को देखकर लग रहा था कि किसी ने आग लगाई हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
