
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेक्टर-62 में रविवार रात क्राइम ब्रांच सेक्टर-75 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए। घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाश बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 22 से 27 वर्ष के बीच है। घायलों की पहचान 24 फीट रोड बल्लभगढ़ के रहने वाले सुनील (27 वर्ष), हरी विहार बल्लभगढ़ का जगदीश और सुभाष कॉलोनी के रहने वाले गोलू (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दो बदमाशों के सीधे पैर में और एक के उल्टे पैर में गोली लगी है। दो बदमाशों के पैर से गोली निकल गई है। एक बदमाश के पैर में अभी गोली फंसी हुई है। डॉक्टर आज ऑपरेशन कर गोली निकालेंगे। पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि मुठभेड़ का कारण क्या था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
