Madhya Pradesh

रोजगार पर्व 2.0 : कालिदास अकादमी परिसर में लगा बेरोजगारों का मेला

रोजगार पर्व 2.0 : कालिदास अकादमी परिसर में लगा बेरोजगारों का मेला

उज्जैन, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में रविवार को रोजगार मेला-2.0 का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मेले में 25 से अधिक कंपनियां रोजगार प्रदान के अवसर प्रदान करने के लिए आई हैं। निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम और अग्रसर होंगे। सभी बहनों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों, यही ईश्वर से कामना है।

निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहाकि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है । वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। निश्चित रूप से ऐसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत कारगर साबित होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया ने कहाकि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश समृद्ध होगा।

जानकारी दी कि रोजगार मेले का आयोजन सत्यज फाउंडेशन के द्वारा के द्वारा किया गया है। इसमें महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगभग 25 कंपनियां के द्वारा वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए 800 से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। मंच पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगरजिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, आयोजक राजकुमार जटिया उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top