HEADLINES

विश्व मंच पर उभरती महाशक्ति है भारत, उभरती महाशक्ति बनाने के अग्रदूत प्रवासी भारतीय : केंद्रीय मंत्री शेखावत

विश्व मंच पर उभरती महाशक्ति है भारत, उभरती महाशक्ति बनाने के अग्रदूत प्रवासी भारतीय : केंद्रीय मंत्री शेखावत

जयपुर/ दुबई, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व मंच पर उभरती महाशक्ति है और प्रवासी भारतीय इस अभियान के अग्रदूत हैं। उन्होंने कहा कि आपने जिस तरह आस्‍था के साथ अपनी संस्‍कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है, उससे भारत को विश्‍वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

रविवार को दुबई में आयोजित राजस्‍थानी कार्निवाल 2025 में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि हजारों वर्षों पुरानी परंपराओं, लोककलाओं और जीवनशैली का जीवंत चित्रण है। यह कार्निवल प्रवासी राजस्थानियों के अपनी मिट्टी और संस्कृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है, जो दुनिया के किसी भी कोने में अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।

शेखावत ने राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, पारंपरिक पहनावे, स्वादिष्ट व्यंजनों और प्रसिद्ध लोककलाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि घूमर, कालबेलिया और मांड जैसे नृत्य-गीत आज वैश्विक पहचान बन चुके हैं। उन्होंने दुबई में आयोजित इंडिया पवेलियन, हथकरघा प्रदर्शनी और इंडियन एथनिक एक्सपो जैसे आयोजनों को भारतीय सांस्कृतिक जीवंतता का प्रतीक बताया।

शेखावत ने कहा कि आपने अपनी संस्कृति को न केवल जिया है, बल्कि स्थानीय समाज के साथ साझा कर एक सांस्कृतिक पुल का निर्माण किया है। उन्होंने मातृशक्ति को संस्कारों की वाहक बताते हुए भावी पीढ़ियों में इन मूल्यों के संचरण पर बल दिया।

शेखावत ने राजस्थानियों की सेवा भावना को सीएसआर की असली परिभाषा बताया और राम मंदिर निर्माण में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने यह भी दोहराया कि राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाना उनका दृढ़ संकल्प है और आश्वस्त किया कि सरकार हमेशा प्रवासी भारतीयों के साथ खड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top