Jharkhand

सिरमटोली फ्लाईओवर पर हेमंत सरकार गंभीर नहीं : नायक

अल्बर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन के दौरान नायक की फोटो

रांची, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अल्बर्ट एक्का चौक पर रविवार को आदिवासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

मौके पर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कार्यक्रम का समर्थन करने पहुंचे। मौके पर उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंख मूंद कर आदिवासी समाज के भावनाओ के साथ खिलवाड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के समस्याओ की अनदेखी कर रही है। जबकि आदिवासी समाज लगातार तीन महिने से आंदोलनरत है फिर भी इनके कानू पर जूं नहीं रेंग रहा है। नायक ने कहा यह प्रतीत होता है कि ये सिर्फ आदिवासी वोट के सौदागर हैं, जिनका उद्देश्य महज वोट लेना है।

नायक ने कहा कि सिरमटोली के मुख्य द्वार पर फ्लाईओवर से रैम्प हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मानव श्रंखला बनाई। लेकिन सरकार ने इस मामले पर गम्भीरता नहीं दिखाई।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top