Uttar Pradesh

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को सम्मानित करते नगर विधायक रत्नाकर मिश्र।

– श्रद्धालु स्वागत से अभिभूत, देश-प्रदेश की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना

मीरजापुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा रविवार दोपहर विंध्याचल धाम पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किए और देश तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी उनके साथ उपस्थित रहे, जिन्होंने पूजा की समस्त व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन किया और उपमुख्यमंत्री को पूरे विधि-विधान से मंदिर का दर्शन कराया।

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के उपरांत उपमुख्यमंत्री वर्मा ने कहा कि विंध्यधाम आकर आत्मा को असीम शांति और ऊर्जा मिलती है। मां के आशीर्वाद से न केवल दिल्ली, बल्कि समूचे देश का कल्याण होगा। मां से प्रार्थना है कि हर घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो।

इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था संभाल रखी थी ताकि श्रद्धालुओं और वीआईपी आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं, जिसमें पुष्प, प्रसाद और पूजा सामग्री का प्रबंध भी शामिल था।

उपमुख्यमंत्री के आगमन पर श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कई श्रद्धालु उनके साथ फोटो खिंचवाते और आशीर्वाद लेते नजर आए। दर्शन के बाद प्रवेश वर्मा ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top