
-जय शिव सेना ने आतंकवाद का पुतला दहन’कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जय शिव सेना उत्तर प्रदेश द्वारा आंतकवाद की घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में बरगद घाट मीरापुर से पाक आंतकवाद के खिलाफ जनाक्रोश पुतला दहन रैली निकाली गई और शहीद हुए हिन्दू पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मीरापुर सब्जी मंडी चौराहा पर आक्रोशित जयशिव सैनिक एवं महिला वीरांगनाओं ने हाथों में तलवार लेकर जय भवानी, जय शिव का उद्घोष कर पाक आंतकवाद के पुतले का सिर काट कर दहन किया।
पुतला दहन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि आतंकवादियों ने सिर्फ हिन्दू पर्यटकों को नहीं मारा, बल्कि सम्पूर्ण हिन्दुत्व की आत्मा को चोट पहुंचाई है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब वक्त आ गया है देश के दुश्मनों को जड़ से उखाड़ फेंकने का। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समूल विनाश करने के लिए देश का हिन्दू समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और उनसे मांग है कि देश के अंदर रह रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी भारत से खदेड़ा जाए।
इस अवसर पर पार्षद साहिल अरोरा, राजेश केसरवानी, रजत सोनकर, संजय कुशवाहा, विवेक पुरवार, मंजूषा सिंह, रचना वर्मा पूनम चौरसिया, पिंकी कनोजिया, विनीता केसरवानी, संजना सक्सेना, दिनेश कनौजिया, मोनू सेठ, अभिलाष केसरवानी, रानी चौरसिया, नीलू कनौजिया, तरु यादव, सुनीता त्रिपाठी, स्मृति, खुशी केसरवानी, झिलमिल चौरसिया, श्वेता सांवत, फलक चौरसिया, मधुमिता, कंचंन, हरीश त्रिपाठी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
