
रामगढ़, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रेस क्लब रामगढ़ के तत्वाधान में रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। प्रेस क्लब भवन से रामगढ़ जिले के पत्रकार कैंडल लेकर निकले और सुभाष चौक तक पहुंचे। सुभाष चौक पर 2 मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश की जनता आक्रोशित है। जम्मू कश्मीर में शांति के लिए भारत सरकार ने पहल की, उस स्थान पर एक बार फिर आतंकियों ने खून बहाया है। पाकिस्तान की धरती से भारत में घुसे आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है। आज उस मस्तक पर धर्म पूछ कर हमला किया गया है। भारत पहले से ही शांति का पक्षधर रहा है।
पीसीआर उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, सह सचिव नारायण दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह भाटिया सौरभ नारायण सिंह, तरुण बागी, अनिल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र पटेल, राजेश्वर प्रसाद, आशीष सिंह, राजू कुमार, अजय कुमार पासवान, आशीष सिंह, हीरा सिंह, मो सनाउल्लाह, विनीत शर्मा सहित रविंद्र कुमार रवि, धनंजय कुमार पुटूस, प्रो संजय सिंह, डीएन तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप वर्मा सहित विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
