Jharkhand

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दोहराई आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता : मरांडी

बाबूलाल मरांडी सहित अन्य भाजपा नेता

रांची, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज फिर एक बार कहा कि आतंकवाद और उसके संरक्षकों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए भारत संकल्पित है, जिसमें भारत के 140 करोड़ जनता का भरोसा और विश्वास प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है। आतंकवाद व उग्रवाद विकास का दुश्मन है। विकास और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। इसलिए आतंकवाद और उसके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई का समय आ चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top