Jammu & Kashmir

पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात’ को सुना

जम्मू, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू शहर की वार्ड 47 बाहु फोर्ट के बूथ नंबर 36 में जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय 121 वां एपिसोड ‘मन की बात’ को सुना।

‘मन की बात’ के कार्यक्रम को सुनने के लिए में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, ग्रामीण, बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर बलोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संदेश देते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं जिससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है और पूरे देशवासियों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है। बलोरिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर भी साफ संदेश दिया है कि जिन पर्यटकों की हत्या की गई है उनके परिजनों को अवश्य ही न्याय मिलेगा और आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ों के साथ-साथ कर्नाटक में भी सेब की खेती सफल हुई है यह किसानों के लिए प्रेरणा है कि वे अपने प्रयासों से कोई भी कार्य सफल कर सकते हैं।

इसके बाद पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top