
बंगाईगांव (असम), 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बंगाईगांव पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार को बताया कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर लेंग्तिसिंगा पुलिस चौकी के प्रभारी और महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने परेरचर पार्ट-3 इलाके में छापा मारकर एक ड्रग्स तस्कर को धर दबोचा।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की पहचान सनिदुल इसाम के रूप में की है। उसके पास से 3.63 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर, एक सिरिंज और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपित ड्रग्स की सप्लाई में सक्रिय था और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था।
गिरफ्तारी के बाद सनिदुल इसाम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह ड्रग्स कहां से ला रहा था और किसे सप्लाई कर रहा था। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए लेंग्तिसिंगा पुलिस टीम की सराहना की है और जिले में नशे के खिलाफ जारी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
