
जयपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ का असर कम पड़ते ही एक बार फिर प्रदेश के पारे में बढ़ोतरी होने लगी है। प्रदेश के दो शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। आगामी दिनों में प्रदेश के पारे में और उछाल आएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में हीटवेव चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। 46.1 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 29.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। रविवार को प्रदेश के 26 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार रविवार को बाड़मेर और जैसलमेर का दिन का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 21 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग में रविवार को हीटवेव दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव व ऊष्णरात्री में 28-29 अप्रेल को बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 29-30 अप्रेल को कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। मई के प्रथम सप्ताह में मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। वहीं शनिवार को राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन व हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी दर्ज की गई । सर्वाधिक वर्षा वनस्थली(टोंक) व डीडवाना(नागौर) में 1 मिलीमीटर दर्ज की गई।
बूंदाबांदी व आंधी से गिरा जयपुर का रात का पारा
शनिवार को जयपुर में धूल भरी आंधी चलने और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से रात के पारे में गिरावट आई तो वहीं रविवार को दिन भर तेज धूप खिलने से पारे में उछाल आया है। जयपुर के दिन के पारे में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 2.2 डिग्री की गिरावट आई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में पारे में और उछाल आएगा और हीटवेव चल सकती है।
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 46.1
जैसलमेर 45.5
फलौदी 44.2
जोधपुर 43.5
चित्तौड़गढ़ 43.4
श्रीगंगानगर 43.2
बीकानेर 42.8
पिलानी 42.8
चूरू 42.6
कोटा 42.2
जालौर 42.1
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
