RAJASTHAN

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, रिकॉर्ड ट्रैक रिन्यूअल कार्य संपन्न

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, रिकॉर्ड ट्रैक रिन्यूअल कार्य संपन्न

कोटा, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेलवे में चार सप्ताह तक संरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे में अधोसंरचना कार्यों के साथ-साथ संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए ट्रैक अनुरक्षण और नवीनीकरण कार्य किए जा रहे हैं। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ ट्रैक पर सीटीआर (कम्पलीट ट्रैक रिन्यूअल), टीआरआर (थ्रू रेल रिन्यूअल), टीएसआर (थ्रू स्लीपर रिन्यूअल), टीटीआर (थ्रू टर्नआउट रिन्यूअल) और डीप स्क्रीनिंग जैसे कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए जा रहे हैं।

ट्रैक नवीनीकरण से जुड़े ये सभी कार्य संरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा से जुड़े इन कार्यों को तीव्र गति से निष्पादित किए जाने के परिणामस्वरूप ट्रैक अनुरक्षण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी, कोटा, सौरभ जैन के अनुसार, बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रैक नवीनीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवधि में 512 ट्रैक किलोमीटर का थ्रू रेल रिन्यूअल कार्य पूर्ण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य का 116 प्रतिशत है। इसी प्रकार, 392 ट्रैक किलोमीटर का थ्रू स्लीपर रिन्यूअल कार्य पूरा कर लक्ष्य का 131 प्रतिशत हासिल किया गया। इसके अलावा, 452 यूनिट्स का कम्पलीट ट्रैक रिन्यूअल कार्य संपन्न हुआ, जो लक्ष्य का 122 प्रतिशत रहा।

प्लेन ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग में 709 ट्रैक किलोमीटर का कार्य किया गया, जो लक्ष्य का 142 प्रतिशत है, जबकि टर्नआउट डीप स्क्रीनिंग में 568 यूनिट्स का कार्य निष्पादित कर 162 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। ट्रैक टर्नआउट नवीनीकरण कार्यों के अंतर्गत कुल 536 यूनिट्स में कार्य पूरा किया गया, जो 116 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को दर्शाता है।

इन सभी कार्यों से ट्रैक तथा यात्री गाड़ियों की संरक्षा गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पश्चिम मध्य रेलवे न केवल अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में लगातार अग्रसर है, बल्कि संरक्षा संबंधी कार्यों के प्रति पूर्णतः कृतसंकल्पित भी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top