HimachalPradesh

राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. पंकज चांडक तथा डॉ. नेमीचंद ने उत्तर क्षेत्र का किया प्रतिनिधित्व

नाहन, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन देश को पाँच ज़ोन में विभाजित कर ज़ोनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए। उत्तर क्षेत्र में चंडीगढ़, दिल्ली एवं जयपुर के क्षेत्रीय निदेशालय आते हैं और इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली राज्य व केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

उत्तर क्षेत्र की ओर से हिमाचल प्रदेश के डॉ. पंकज चांडक (जिला नोडल अधिकारी, सिरमौर) तथा चंडीगढ़ के डॉ. नेमीचंद (राज्य एनएसएस अधिकारी, चंडीगढ़) ने संयुक्त रूप से उत्तर क्षेत्र की प्रस्तुतिकरण किया। प्रस्तुति में उत्तर क्षेत्र की एनएसएस गतिविधियों का संक्षिप्त अवलोकन, प्रत्येक राज्य की विशिष्ट एवं अभिनव गतिविधियाँ, माई भारत पोर्टल के विस्तार, जमीनी स्तर पर प्रभाव बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top