Jammu & Kashmir

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ एक आंदोलन बन गई है- बलबीर

जम्मू, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के नागरिकों से जुड़ते हैं। यह कार्यक्रम न केवल संचार का माध्यम है बल्कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और विकास संबंधी मुद्दों पर जनता को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

बलबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात’ के जरिए गुमनाम नायकों, स्वदेशी प्रयासों और सामाजिक पहलों को सामने लाते हैं जो देश को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। वह युवाओं, किसानों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और समाज के विभिन्न अन्य वर्गों के प्रयासों की सराहना करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

बलबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संदेश स्पष्ट है – प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। ‘मन की बात’ एक प्रेरक मंच बन गया है जहां सकारात्मकता और जनभागीदारी के उदाहरण सामने आते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधान मंत्री नागरिकों को छोटे व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इसके अलावा, ‘मन की बात’ भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी दर्शाती है। प्रधानमंत्री का संवाद जनता से सीधे जुड़ने का एक अनूठा प्रयास है जिसमें वे न केवल अपने विचार साझा करते हैं बल्कि नागरिकों की उपलब्धियों पर भी गर्व से प्रकाश डालते हैं।

बलबीर ने आगे कहा कि ‘मन की बात’ आज एक आंदोलन बन गया है जो देश को आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के सपने की ओर ले जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top