श्रीनगर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दहशतगर्दों व पाकिस्तान के एजेंडे को हवा नहीं देने आपसी भाईचारा को बनाए रखने के संदेश के साथ कश्मीर पहुंचे शिवसेना(यूबीटी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दूबे व जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी समेत प्रदेश ईकाई के वरिष्ठ नेताओं ने आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व सासंद डॉ फारुख अब्दुल्ला के श्रीनगर निवास पर एक औपचारिक भेंट की।
डॉ फारुख अब्दुल्ला व शिवसेना नेताओं ने संयुक्त रूप से आंतकवाद को सख्ती से कुचलने व आपसी भाईचारा को मजबूत करने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपसी भाईचारा ही हिन्दुस्तान की पहचान है जिसे हर हाल में बनाए रखना है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
