Bihar

मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गाँजा बरामद

जानकारी देते सिटी एसपी

भागलपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 166.101 किलो गाँजा एवं 01 बाइक बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी और छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।

इस क्रम में छापेमारी दल द्वारा बीते रात्रि मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलखोरिया के समीप बगीचे से गुप्त सूचना के आधार पर 166.101 कि०ग्रा० गाँजा एवं 01 बाइक बरामद किया गया। इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल सफदर अली थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रत्नेश कु० सिंह, सिपाही संध्या, गृहरक्षक नवलकिशोर पासवान एवं सुधीर प्रसाद मंडल शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top