West Bengal

बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी के व्यवसायी को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी के व्यवसायी को किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के एक व्यवसायी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यवसायी का नाम प्रदीप शर्मा है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के ज्योतिनगर इलाके का निवासी है। सेवक रोड पर उनकी प्लाईवुड की दुकान है। व्यवसायी को रविवार को बिहार के पूर्णिया सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यवसायी प्रदीप शर्मा ने बिहार के पूर्णिया के एक कारोबारी से कई लाख रुपये का माल लिया था। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि वह बकाया बिल नहीं दे रहा था। सिलीगुड़ी के व्यवसायी ने बिहार के कारोबारी को जो चेक दे दिया था वह भी बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद पूर्णिया के कारोबारी ने सिलीगुड़ी के व्यवसायी के खिलाफ पूर्णिया सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की गई। पिछले छह महीने से जांच चल रही है। आखिरकार पूर्णिया सदर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद व्यवसायी प्रदीप शर्मा को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top