Haryana

सोनीपत की वैध कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना शुरू

सोनीपत: स्ट्रीट लाइट्स को शुरु करवाते हुए विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सोनीपत में

वैध घोषित कॉलोनियों जीवन विहार एक्सटेंशन, विकास नगर मुरथल रोड और कलावती विहार में

250 से अधिक नई स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन किया गया। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव

जैन ने वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर बटन दबाकर इन लाइट्स का शुभारंभ किया। भविष्य में

इन कॉलोनियों में कुल 5000 स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है।

विधायक निखिल मदान ने रविवार को बताया कि सरकार का उद्देश्य केवल स्ट्रीट

लाइट लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़कों, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को भी

सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग मिलकर सोनीपत के विकास

को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद मुकेश सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव

सरोहा के पुत्र प्रिंस सरोहा और सुरजीत दहिया भी उपस्थित रहे।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि वैध कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट्स

को एक केंद्रीकृत सिस्टम से जोड़कर स्वचालित ऑन-ऑफ सुविधा विकसित की जा रही है। साथ

ही, मुख्य मार्गों पर सीएफएल बल्बों को हटाकर ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट्स लगाई जा रही

हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी वार्डों में कुल 10 हजार नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने का

प्रस्ताव है, जिसके लिए नगर निगम ने क्षेत्र को चार जोन में विभाजित कर दो-दो करोड़

रुपये के टेंडर जारी किए हैं। इसके अलावा, कलावती विहार में मुख्य सड़क के निर्माण के लिए

50 लाख रुपये और पेयजल लाइन बिछाने के लिए 98 लाख रुपये के टेंडर शीघ्र जारी किए जाएंगे,

जिससे क्षेत्रीय विकास को और गति मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top