Haryana

यमुनानगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग

यमुनानगर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में तहसील छछरौली के गांव बीपुर और मुकारमपुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रविवार को तहसील छछरौली के गांव मुकरामपुर और बीपुर के मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पहलगाम में मारे गए 26 नागरिकों की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारे लगाए। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि कुरान में इस तरह के अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और ना ही यह कृत्य क्षमा लायक है। इस तरह के दहशतगर्दों को फांसी की सजा होनी चाहिए और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को भी घर में घुसकर कड़ा जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत देश पाकिस्तान को ऐसी सजा दें कि यह दोबारा मुड़कर भविष्य में ऐसी नापाक हरकत ना करें और कभी भी भारत की तरफ आंख उठाकर ना देखें। हम अमन चैन से रहने वाले सामाजिक लोग हैं। हम भारत देश से प्यार करते हैं। हमारी मांग है कि इन नापाक इरादे वाले दहशतगर्दों को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top