Uttrakhand

गौकशी का प्रयास विफल, एक गिरफ्तार, तीन फरार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-पुलिस की सतर्कता से बची बेजुबान गाय की जान

हरिद्वार, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोतवाली लक्सर क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से एक बेजुबान गाय की जान बच गई। गौकशी की फिराक में लगे चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने मौके से धर दबोचा, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गौकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के मखियाली गांव के पास खेतों में कुछ लोग पॉपुलर के पेड़ों के बीच गौकशी की तैयारी कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह तथा कांस्टेबल रविंद्र चौहान ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। चार लोग एक गौवंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक बांधकर गौकशी करने की तैयारी में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करते हुए जैनपुर मतलूबपुरा निवासी गुलशेर उर्फ काले को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से गौकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। गौवंशीय पशु को सुरक्षित गौशाला भिजवा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित व फरार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि फरार आरोपिताें की पहचान सहबास पुत्र उलफत, अनीस पुत्र जाहिद तथा सूलेमान उर्फ आडवानी पुत्र रहम इलाही, तीनों निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुरा, के रूप में हुई है। फरार आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top